योगी का पुलिसवालों पर गाज…!

yogi aditynath


न्यूज़ डेस्क: उत्तरप्रदेश के चार जिलों मथुरा, हाथरस, मैनपुरी, और गोंडा से पुलिसवालों के खिलाफ मनमानी और गलत हरकतों की शिकायत मिलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्शन लेते हुए डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह को तलब किया है. सीएम के संज्ञान लेने के बाद आनन-फानन में सभी आरोपी पुलिसवालों और होमगार्डों पर मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें निलंबित कर जेल भेज दिया गया है.

पहला मामला मथुरा का है जहां गोवर्धन में राधाकुंड के चौकी प्रभारी सुभाष चन्द्र बालियान और एसएसआई विनोद तोमर को हिस्ट्रीशीटर रोहन सिंह से संबंध होने के कारण निलंबित कर दिया गया है. वहीँ दूसरा मामला हाथरस का है जहां दो होमगार्डों ने घर से भागे एक प्रेमी युगल को पकड़ा लेकिन उनके बैग में रखे चार लाख रुपयों में से ढाई लाख रूपये लेकर उन्हें जाने दिया. जबकि तीसरा मामला मैनपुरी से आया है जहां एक सबइंस्पेक्टर महिला को अश्लील मेसेज भेज रहा था. वहीँ गोंडा में एक सिपाही द्वारा शराब पीकर रोडवेजकर्मियों से मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Tagged with:

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *