CM योगी के सामने ही मॉरिशस में हुआ तिरंगे का अपमान, तस्वीरे वायरल

न्यूज़ डेस्क: इन दिनों यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मॉरीशस दौरे को लेकर सुर्खियों में है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों एक ट्वीट को लेकर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. हाल ही में 2 नवंबर को मॉरीशस से ही सिएम ने एक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में सीएम योगी एक टेबल पर बैठकर कुछ कागजों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं. वही तस्वीर में मॉरिशस और भारत का तिरंगा भी टेबल रखा है. पहली नजर में तस्वीर में सबुकछ सामान्य नजर आता है लेकिन ध्यान से देखें तो टेबल पर रखा तिरंगा उलटे तरीके से रखा गया है.

दरअसल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया है, मॉरिशस में अप्रवासी घाट पर आगंतुक पुस्तिका में अपने उद्गार अंकित किया. हालांकि मॉरिशस के महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ने इसके लिए माफी मांगते हुए तस्वीर हटा ली है.

वही यूजर ने उल्टे तिंरगे को लेकर सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री पर जमकर हमला बोला है. यूजर कोमल लिखती हैं, तिरंगा उल्टा लगाया है. वही शरद प्रताप सिंह लिखते हैं, शायद टीप कर वन्दे मातरम् लिख रहे हैं. इसलिए ध्यान नहीं गया कि राष्ट्रीय ध्वज उल्टा लगा है.

यह भी पढ़ें:

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार को दिया तगड़ा झटका, शिक्षा विभाग में …

भाजपा मे टिकट को लेकर फसा है यह पेंच

इस टीवी एक्ट्रेस के इनरवियर में टीचर ने डाल दिया था हाथ…


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: cm yogi adity naath up cm

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *