बदसलूकी करने वाले बीजेपी एमएलए का गुरुर तोड़ने के लिए इस महिला आईपीएस ने उठाया बड़ा कदम!


लखनऊ: बदसलूकी करने वाले बीजेपी एमएलए का गुरुर तोड़ने के लिए सीएम योगी के गृह जिले में तैनात महिला आईपीएस ऑफिसर चारू निगम ने बड़ा कदम उठाया है. कहा जा रहा है कि ड्यूटी पर चारू के साथ बीजेपी विधायक बदसलूकी पेश आए थे. इस दौरान आईपीएस के आखों से आँखों से आंसू निकल गए थे. लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी बात कहके ही दम लिया.

उसके बाद विधायक का गुरुर तोड़ने के लिए चारू ने बड़ा कदम भी उठाया. उन्होंने अपने बात को कहने के लिए फेसबुक के सहारा लिया. उन्होंने बीजेपी नेता के गुरूर को ठंडा करने के लिए अपने पोस्ट में लिखा, “मेरे आंसुओं को मेरी कमजोरी न समझना, कठोरता से नहीं कोमलता से अश्क झलक गए….महिला अधिकारी हूं तुम्हारा गुरूर न देख पाएग, सच्चाई में है जोर इतना अपना रंग दिखलाएगा…”

इसके साथ ही चारू ने अपने अधिकारी के लिए लिखा, “जब उनके सिटी एसपी आएं तो उन्होंने मेरी चोट के बारे में पूछा और फोर्स के साथ खड़े हो गए. यह देखकर मैं भावुक हो गई.” उन्होंने आगे लिखा, “मैं थोड़ी आहत हूं लेकिन ठीक हूं. किसी तरह के चिंता की बात नहीं.”



इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Tagged with: