‘मैंने नहीं रखा विधानसभा में विस्फोटक’

file photo

विधानसभा में मिले विस्फोटक पर रामपुर सपा नेता आजम खां ने यूपी के कानून व्यवस्था और सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा है कि विधानसभा में विस्फोटक मैंने नहीं रखा. आजम खां के बेटे विधायक अब्दुल्ला ने भी कहा, न तो मैंने रखा और न ही मेरे पिता जी ने. विधानसभा में विस्फोटक मिलने से विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाना शुरू कर दिए है.

जाहिर है कल की घटना ने राज्य की सुरक्षा पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. इस बेहद गंभीर मसले पर पूर्व मंत्री आजम खां ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने नहीं रखा. जानकारी के लिए बता दें की आजम खां इस बार विधानसभा सत्र में शामिल होने भी नहीं गए और वो अभी रामपुर में ही हैं. जबकि उनके बेटे स्वार टांडा से विधायक अब्दुल्ला विधानसभा सत्र में शामिल हो रहे हैं.

उधर इसी मामले सपा के चमरौआ सीट से विधायक नसीर खां का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल स्थिति में है. उन्होंने कहा की जब इतनी सुरक्षित जगह विधानसभा में ही विस्फोटक पहुंच गया तो भला आम आदमी कैसे सुरक्षित रह सकता है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Tagged with: vidhansabha

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *