इस पार्टी के अध्यक्ष लगा तगड़ा झटका, लिए गए हिरासत….!
— April 23, 2017
Edited by: admin on April 23, 2017.
यूपी: देश में हिन्दुओं का बड़ा चेहरा माने जाने वाले नेता और हिंदू महासभा के अध्यक्ष कमलेश तिवारी को तगड़ा झटका लगा है. कहा जा रहा है कि वो अयोध्या जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रस्ते में ही रोक दिया. जबकि सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने कमलेश तिवारी को गिरफतार कर हिरासत में भी ले लिया है. मालूम हो कि इससे पहले कमलेश ने हजरत मुहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था.
जिसके कारण उन्हें सजा भी हुई थी. साथ ही एक समुदाय विशेष के लोग इनके खिलाफ आक्रोशित भी हो गये थे. हालांकि उन्होंने इसके बाद एक एक विवादित बयान देकर सनसनी फैला दिया था. उन्होंने कहा था, “देश का मुसलमान मेरी मौत के लिए करोड़ों रुपए लेकर घूम रहा है. इसके बावजूद सपा सरकार मेरी सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रही है. मेरी हत्या के जिम्मेदार सपा और भाजपा होगी.”
इतना ही ही कमलेश तिवारी ने यह भी ऐलान किया था कि अखिल भारतीय हिन्दू महासभा यूपी विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों को उतारेगी. उनका मकसद सपा सरकार को प्रदेश की सत्ता से हटाना हैं. उनके अनुसार सपा ने सरकार ने हिन्दुओं का उत्पीड़न किया है. उन्होंने बताया की वो गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी. साथ जिस किस भी राजनीतिक दल की सोच अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की विचारधारा से मिलेगी हैं वे उन्हीं से गठबंधन कर यूपी में चुनाव लड़ेंगे.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply