आधार पर अगर नहीं माना सरकार का ये निर्देश, तो भरना पड़ेगा 20 हजार का जुर्माना…
— September 6, 2017आधार को अब सभी जरूरी सेवाओं से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास में जुटी है.जिसमे बैंक में अपने…
लखनऊ: चेन्नई की तर्ज पर हाईब्रिड मॉडल पर लखनऊ मेट्रो की सुरक्षा भी रहेगी. हाइब्रिड मॉडल में क्विक रिस्पांस टीम, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड टीम मौजूद रहते हैं. बताया जा रहा है कि मेट्रो स्टेशनों पर कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी यूपी पुलिस की है. सुरक्षा को लेकर लखनऊ मेट्रो और जीफोरएस के बीच अग्रीमेंट हुआ हुआ है.
बताया जा रहा है कि फर्स्ट फेज में मेट्रो की सिक्योरिटी 302 जवान संभालेंगे. 8-8 घंटे की शिफ्ट में 170 पी ऐसी जवान तैनात किए जाएंगे. हर स्टेशन पर एक शिफ्ट में 7 पीएसी और 6 निजी सुरक्षाकर्मी तैनात किये जाएंगे. इसके साथ लखनऊ के आठों मेट्रो स्टेशनों की CCTV से मोनिटरिंग की जाएगी.
जानकारी के अनुसार चारबाग में 65 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी. जबकि दुसरे स्टेशन पर भी 40 से 45 कैमरों के जरीय मोनिटर किया जाएगा. इसके आलावा यह भी बताया जा रहा है कि इमरजेंसी में ट्रेन ओपरेटर से बात करने के लिए टॉक बेक की भी व्ययस्था की गई है.
यह भी पढ़ें:
लखनऊ मेट्रो की शुरुआत से पहले अखिलेश ने अपने ट्विट से मचा दी खलबली!
लखनऊ मेट्रों का यह होगा किराया, जबकि इन स्टेशन पर….!
बसपा मुखिया मायावती ने केंद्र की मेट्रो रेल नीति पर दिया बड़ा बयान, कहा मोदी सरकार..!
Leave a reply