IDEA लाया है ऐसा जबरदस्त प्लान कि छुट जाएगी सबकी जियो की आदत!
— July 23, 2017नई दिल्ली: टेलिकम्यूनिकेशन्स के दुनिया में बहुत की कम समय में नाम कामने वाली कम्पनी आईडिया एक ऐसा नया प्लान…
सबके घरों में थोड़े न थोड़े दिन के चावल बचना आप बात है. उस चावल को हम रात होने तक अक्सर फेक ही देते हैं. मगर अब कसीको भी ऐसा करने की ज्रुतात नि क्योंकि हम आपके लिए छेना और आम के रसगुल्ले के बाद अब बचे हुए चावल से बनाएं लजीज स्पंजी रसगुल्ले बनाने की विधि ले कर आये हैं.
क्या है इसे बनाने की विधि :
आवश्यक सामग्री
1 छोटा चम्मच अरारोट पाउडर
1 छोटा चम्मच मैदा
1 बड़ा चम्मच मिल्क पाउडर
1 बड़ा चम्मच घी
डेढ़ कप चीनी
3 कप पानी
ढ़ाई कप चावल (पके हुए)
विधि
– सबसे पहले चावल को ब्लेंडर में डालकर दरदरा पीस लें. ध्यान रहे कि मिक्सर को एक नंबर पर ही चलाएं.
– अब एक प्लेट पर घी लगाकर इसे चिकना कर लें और पिसे हुए चावल को निकालकर प्लेट में रखें. (लीची आइसक्रीम)
– चावल के पेस्ट में मैदा, अरारोट पाउडर और मिल्क पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें. जितना ज्यादा अच्छे से गूंदेंगे रसगुल्ले उतने ही सॉफ्ट बनेंगे. (बचे रसगुल्ले की रसमलाई)
– चावल के तैयार मिश्रण से छोटे-छोटे रसगुल्ले के बॉल्स बना लें. (आम का रसगुल्ला)
– तेज आंच में एक पैन में चीनी और पानी डालकर 4 से 5 मिनट तक पकाएं और चाशनी तैयार करें. (छेना मुरकी)
– चाशनी के तैयार होते ही रसगुल्ले पैन में डालें और 2 से 3 मिनट बाद आंच मीडियम कर पैन ढक दें और 2 मिनट तक रसगुल्ले पकाएं.
– तय समय के बाद रसगुल्लों को पलटकर दूसरे साइड से पकाएं. (रेडी मिक्स से ऐसे बनाएं गुलाब जामुन)
– आंच मीडियम और धीमे करते हुए रसगुल्लों को 10 से 15 मिनट तक पकाएं.
– तैयार हैं बचे हुए चावल से स्पंजी रसगुल्ले.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply