चलने के इन तरीको से लड़कियां जान जाती है पुरषों की अन्दर की बात
— August 16, 2016आज लड़कों के तरह लड़कियां भी काफी चूजी हो गईं है. इसलिए बहुत सारी लड़कियां सोच समझकर अपने बॉयफ्रेंड को…
आज लड़कों के तरह लड़कियां भी काफी चूजी हो गईं है. इसलिए बहुत सारी लड़कियां सोच समझकर अपने बॉयफ्रेंड को चुनती है. पर किसी के अन्दर क्या है और वो अपने लाइफ में क्या कर सकता है, इस बात का पता लगाना बहुत ही मुश्किल होता है. इसलिए लड़कियां लड़कों के चाल को देखकर यह अंदाजा लगाती है कि वो कैसा व्यक्ति है और उसके पास किसी काम को करने के लिए स्टेमिना कितनी है? तो आइये जानते हैं पुरुषों के चलने के इन तरीकों के बारे में जिनसे उनके स्वभाव के बारे में पता चलता हैं:
(2) इसके साथ ही लो लोग कंधे को आगे झुका कर चलते हैं, उन्हें आलसी समझा जाता है. कहा जाता है कि ऐसे लोग किसी भी काम को पूरा करने में काफी समय लेते हैं. या कई बार ये दिए हुए काम को पूरा भी नहीं कर पाते है और लड़कियों को ऐसे लड़के नहीं पसंद आते हैं.
(4) इसके अलावा वैसे पुरुष जो चलने के दौरान पैरों के साथ अपने हाथों को हिलाकर चलते हैं. वे चालाक और जिंदादिल किस्म के व्यक्ति होते हैं.
(5) धीमी गति से चलने वाले पुरुषों पर किये गए शोध से यह पता चला कि धीमी गति और पैरों को घसीट कर चलने वाले पुरष दुखी और सहमे हुए स्वाभाव के होते हैं. शोधकर्ताओं की माने तो ऐसे पुरुष लगभग तनाव में ही रहते हैं.
(6) इन सबके अलावा वैसे पुरुष काफी आत्मविश्वासी और साहस से भरे हुए होते हैं जो लंबे-लंबे कदम रखकर चला करते हैं. इनके अन्दर प्रतियोगिता की भावना भरी हुई होते हैं. इनके बारे यह भी सामने आया है कि ये पाना हर काम सोच समझकर करते हैं.
Leave a reply