चुनाव से पहले BSP और कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, RLD का भी हुआ बड़ा नुकसान
— December 6, 2016
Edited by: admin on December 6, 2016.
यूपी विधानसभा सभा चुनाव से पहले बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रिय लोकदल सुप्रीमो चौधरी अजीत सिंह को एक तगड़ा झटका लगा है. जबकि बीजेपी के नेताओं को कई और नए दोस्त मिले गए हैं. आपको बता दें कि इन दलों के कई नेताओं और विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया है. बीजेपी को ज्वाइन करने वाले नेताओं में सभी बड़े कद के नेता हैं. जिससे यूपी चुनाव में बीजेपी को काफी फायदा हो सकता है.
सूत्रों की माने तो कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के बीएसपी विधायक इंद्रपाल, कासगंज की अमापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ममतेश शाक्य ममतेश शाक्य, एसपी के पूर्व विधायक आनंद प्रकाश लोधी, गाजियाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजीत पाल त्यागी, यूपी कांग्रेस के पूर्व मंत्री भरत सिंह, लोकदल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मुन्ना सिंह चौहान की पत्नी शोभा सिंह, उनके बेटे आरएलडी के पूर्व उपाध्यक्ष बाराबंकी के राकेश सिंह बीजेपी में शामिल हो गये हैं.
इसके साथ ही शाहाबाद हरदोई के ब्लॉक प्रमुख रामनाथ त्रिपाठी, इलाहाबाद कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिषेक शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य आदित्य सिंह, स्मिता चंद, यूपी अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के सदस्य तथा ब्लॉक प्रमुख सांड़ी, धोबी महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री पी.के. वर्मा., शहर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष डॉ. आर.एन. त्रिपाठी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जे.पी. बाजपेयी, महासचिव आशीष भट्नागर, इलाहाबाद के पार्षद विजय पुरसवानी और बीजेपी नेत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के 50 से भी अधिक समर्थक कोंग्रेसी नेताओं ने रविवार को बीजेपी की सदस्ता ग्रहण कर ली. इन सभी नेताओं को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी कार्यालय में सदस्यता दिलाई.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply