सुप्रीम कोर्ट ने मुलायम सिंह को दिया बड़ा झटका, इस काम के लिए सपा को लगाई जोरदार फटकार


सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी को फटकार लगाते हुए 2003 में इनकी सरकार द्वारा इटावा के चौ. चरण सिंह ड्रिग्री कॉलेज, हैबरा, इटावा को 100 करोड़ रुपया फ़ंड देने के मामले में कहा कि जनता का पैसा प्राइवेट सोसाइटी को क्यों दिया गया. साथ ही मुख्य न्यायधीश टी एस ठाकुर ने सख्त टिप्पणी करते हुए यह कहा कि आम जनता का पैसा किसी प्राइवेट सोसाइटी को कैसे दिया जा सकता है जिस सोसाइटी एक राजनेता चला रहा हो?


आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और पीडब्लूडी मंत्री शिवपाल सिंह यादव को हलफ़नामा दायर करने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर 8 साल से कोई जवाब न दाख़िल करने को लेकर दोनों नेताओं को फटकार भी लगाई थी.

इसके अलावा इस मामले में कॉलेज की प्रबंध समिति और पीडब्लूडी को सुप्रीम कोर्ट से नोटिस जारी किया था और 10 साल के ऑडिट का पूरा रिकार्ड और उस पर आपत्तियाँ दायर करने के साथ ही पीडब्लूडी को ये भी बताने को कहा था कि पैसा किस किस मद में ख़र्च किया गया था

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

रिलेटेड न्यूज़:


« Previous Article इस राष्ट्रीय खिलाड़ी का यूपी में हो रहा है घोर अपमान, कई नेताओं ने भी नहीं दिया इसका साथ

Next Article » अभिनेत्री स्वरा भास्कर पर कुछ इस तरह मेहरबान हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

Tagged with: chief justicce t s thakur SAMAJBADI PARTI supreme court of india

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *