अगर आप सोशल मीडिया के हैं शौखिन तो हो जाये सावधान, आपके एक पोस्ट से इनकम टैक्स वाले पहुच सकते है आपके दरवाजे पर
— August 1, 2017सोशल मीडिया पर अपनी नई कार, अपने शानदार घर या किसी खर्च की फोटो पोस्ट करने के हैं शौखिन तो…
आपको बता दे कि 15 मार्च 2017 से जेल में बंद गायत्री प्रजापति से मिलने मंगलवार दोपहर 12:41 बजे मुलायम सिंह यादव जेल पहुंचे. जेल में मिलने की पहले से पूरी तैयारी थी. मुलायम ने अपने 3 सहयोगियों के साथ जेल के गेट से एंट्री की. इसके बाद कोल्ड ड्रिंक की 7 बोतलें और गत्ते में रखा हुआ 3 प्रकार का फल (केला, सेब, आम) भी जेल में अंदर लाया गया.
जैसे ही मुलायम सिंह जेल सुपरिटेंडेंट के कमरे में पहुंचे, उसके 3 मिनट के बाद गैलरी से गायत्री प्रजापति आते हुए देखा गया. उसके बगल में दो और लोग थे. एक विकास वर्मा और दूसरा पिंटू सिंह, जो इसी रेप केस में आरोपी हैं. हालांकि, सुपरिटेंडेंट के कमरे में गायत्री अकेले गए.
मुलायम सोफे पर बैठे थे. उनके पास पहुंचते ही गायत्री उनके पैरों को पकड़कर रोने लगा और कहा- “मुझे बचा लीजिए, मैं निर्दोष हूं. मेरे आग्रह पर आप जेल में मिलने आए, मुझे बाहर निकलवा दीजिए। इस तरह करीब 10 मिनट तक उनके पैरों को पकड़े रहा.”