बड़ी खबर: सीएम योगी के आते ही बदला गया प्रदेश के इन सभी चौराहों को नाम, जबकि विधानसभा…..!
— April 18, 2017
Edited by: admin on April 18, 2017.
लखनऊ: बीजेपी सरकार बन जाने और महंत योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद यूपी के बदलाव की हवा तेजी से बहने लगी है. उसका एक और उदहारण सामने आया है. जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ के कई चौराहों के नाम को बदल गया है. जिसके चर्चा यूपी में काफी तेजी से हो रही है. जबकि इसको लेकर यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि अब इस पर भी राजनीति भी शुरू हो सकती है.
जिन चौराहों के नाम बदले गये हैं वे सभी इस प्रकार हैं:
-गोमती नगर के मलिक टिम्बर का नाम बदलकर ‘शहीद भगत सिंह चौक’ कर दिया गया है.
-गोमती नगर के ही हुसड़िया चौराहे का नाम अब ‘शहीद चंद्रशेखर चौक’ रख दिया गया है.
-विधानसभा का नाम ‘बाबा साहब अम्बेडकर मार्ग’ कर दिया गया है.
-विधानसभा गेट नम्बर-7 का नाम बदलकर ‘राजा विजय कुमार त्रिपाठी मार्ग’ रखा गया है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply