अगर नहीं हैं आपके पास आधार कार्ड तो इन बड़े फायदों को जाईए भूल, आज ले लागु हुआ यह नया नियम!
— July 1, 2017नई दिल्ली: एक तरफ जहां 1 जुलाई से पुरे देश में GST लागू कर दिया गय है तो वहीं कई…
लखनऊ. प्रदेश में आज से न्यू रेवेन्यु कोड-2016 लागू हो गया है जो 114 साल पुराने भू राजस्व अधिनियम-1901 की जगह लेगा. सरकार के मुताबिक इस नई राजस्व संहिता का फायदा दलितों और किसानों को ज्यादा होगा.
इस नई नीति के लागू होने के बाद राज्य के किसानों को हदबंदी और आपसी बंटवारे के लिए अब तहसील स्तरीय कोर्ट के ज्यादा चक्कर नहीं लगाने होंगे. साथ ही अब 50 हजार र्रुप्ये तक के बकाये के लिए किसानों पर केस दर्ज नहीं किया जाएगा.
इस नए कोड में राजस्व विभाग की 234 धाराओं और 16 अध्यायों में संशोधन कर संबंधित नियमों की कठिनाइयों को आसान किया गया है. इसके तहत अब अविवाहित बेटियों की भी पैतृक जमीन में हिस्सेदारी होगी जबकि पत्नी को भी पट्टेदारी में हक़ दिया गया है. साथ ही कोई अशक्त व्यक्ति अपनी कृषि भूमि का दूसरे के नाम पट्टा भी कर सकता है.
इसके अलावा अब लोगों को निजी भूमि की पैमाइश कराना आसान हो जाएगा. कोई भी व्यक्ति एक हजार रुपए जमा कराकर अपनी भूमि की पैमाइश करा सकता है.
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]