राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) के अफसर तंजिल अहमद को मारने वाला मुख्य आरोपी मुनीर ने पुलिस के पकड़ में आने के बाद कई चौकाने वाले खुलासे किये हैं. जिसके बाद से पुरे पुलिस खेमे में खलबली मच गई है. पुलिस को पूछताछ के दौरान सुपारी किलर मुनीर ने यह बताया कि डिप्टी एसपी तंजील और मुनीर का आपस में गठजोड़ था. साथ ही मुनीर को डिप्टी एसपी अपने मुखबिर की तरह भी इस्तेमाल करता था.
इसके अलावा मुनीर के माध्यम से यह भी खुलासा हुआ कि उसने डिप्टी एसपी को 60 लाख रुपये दिये थे. मुनीर ने इसके बदले तंजील से एके-47 और एक फ्लैट की मांग की थी. लेकिन तंजील ने उससे पैसे लेने के बाद भी उसे फ्लैट और एके-47 नहीं दिया. जिसके कारण मुनीर उससे काफी नाराज हो गया था. इसके अलावा मुनीर का यह भी कहना ही कि उसे यह लगता था कि पैसे लेने के बाद भी मुनीर उसका कभी भी एनकाउंटर कर देगा, इसी डर से मुनीर ने तंजील और उसकी पत्नी की हत्या कर दी.
ताजा जानकारी के अनुसार मुनीर से एसटीएफ और पुलिस कि पूछताछ जारी है क्योंकि पुलिस को ऐसा लग रहा है कि मुनीर से और भी कई लोगों के तार जुड़े हो सकतें हैं. यह पूछताछ नोएडा से एसटीएफ के एसएसपी अमित पाठक के नेतृत्व में किया जा रहा है. इसके अलावा इनके साथ कई और बड़े अधिकारी भी इस पूछताछ की प्रक्रिया में शामिल हैं. बता दें कि मुनीर को नॉएडा एसटीएफ की टीम ने आज गाज़ियाबाद से एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र के कमरे से गिरफ्तार किया हिया उसके साथ इस दौरान 9mm की दो पिस्टल भीं मौजूद थी.
फ्लिपकार्ट पर आज और कल चल रहा है बम्फर ऑफर: Flipkart
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Tagged with: murderer munir nia dsp tanjil ahmad noida police noida stf said many mystery on tanjil ssp stf
Leave a reply