इस पूर्व बीजेपी नेता के खिलाफ़ जारी हुआ गैर जमानती वारंट, अब भाजपा आई बैकफुट पर
— July 26, 2016
बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया और राज्यसभा सांसद मायावती पर विवादित टिप्पणी करने वाले भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिंह की मुसीबत अब और बढ़ चुकी हैं क्योंकि उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक आज लखनऊ की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने दयाशंकर के खिलाफ़ यह गैर जमानती वारंट जारी किया है. बता दें कि दयाशंकर बसपा सुप्रीमों(एक महिला) पर अभद्र भाषा का इस्तमाल करने के मामले में नामजद होने के बाबजूद भी कई दिनों से फरार हैं.
दयाशंकर की करतूत के बाद बीजेपी ने उन्हें यूपी के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद से हटा दिया था. फिर भी जब बसपा कार्यकर्ताओं ने दयाशंकर के खिलाफ़ अपना विरोध जारी रखा तब भाजपा ने उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया. साथ ही दयाशंकर के खिलाफ 20 जुलाई को मामला दर्ज होने के बाद पुलिस उसे अपने गिरफ्त में लेने के लिए ढूंढ रही है लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. जिससे उसकी गिरफ्तारी में काफी विलंब हो रहा है.
इस बात को लेकर बसपा काफी आक्रामक हो गई है. साथ इस पार्टी के नेताओं ने अपनी बयानबाजी को बीजेपी के खिलाफ़ और भी तेज कर दिया है. जबकि भाजपा का यह कहना है कि दयाशंकर ने मायावती पर जो भी बयान दिया था, वो बिल्कुल ही निंदनीय था लेकिन वह बयान उसने व्यक्तिगत रूप से दिया था. उसके बयानों का पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. फिर भी बीजेपी एक महिला का सम्मान करती है इसलिए दयाशंकर के इस शर्मनाक हरकत के लिए उसे बीजेपी से निकाल दिया गया.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Tagged with: bsp controversial statement on mayawati dayashanakr singh fro former bjp leader non bailable warrant issued
Leave a reply