हुआ बड़ा खुलासा, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ठगे गए वाराणसी के नाविक
— May 7, 2016
उत्तर प्रदेश में ई-बोट के वितरण को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में नाविकों में नए इ-बोट को बांटने के गए थे. मगर उन्होंने नाविकों में पुरानी नावों को ही बांट दिया. इस बात का खुलासा वहां के नाविकों ने किया है. नाविकों का कहना है कि प्रधानमंत्री वनारस के अस्सी घाट पर ई-बोट का वितरण करने आए थे. जहां इनके द्वारा आधिकारों ने जान बुझ कर पुरानी नाव को ही सजा कर नाविकों में बंटवा दिया.
इस विषय पर अस्सी घाट के नाविकों का यह कहना है कि ई बोट के वितरण से पहले बीजेपी द्वारा यह घोषणा किया गया था कि यहां के नाविकों में 11 नई ई-बोटो को बांटा जाएगा. हालांकि प्रधानमंत्री द्वारा यहां के नाविकों में कुल 11 नावों को बांटा गया लेकिन हैरानी की बात यह है कि वों सारी नाव पुरानी थी. जिसे फिर से सजा दिया गया था. साथ ही इन पुरानी नावों पर ही सोलर पैनल व बैटरी को लगा कर नाविकों में बांट दिया गया. इतना ही नहीं इसके बाद भी जनता के समक्ष इसका इतना प्रचार किया गया की, जैसे यहां के नाविकों को सचमुच नई ई बोट का तोहफा मोदी सरकार ने दिया है.
इसके अलावा नाविकों ने यह भी बताया है की जो नाव उन्हें प्रधानमंत्री से ई-बोट के नाम पर दी गई है वो उनकी ही पुरानी नाव थी. उन्हें बाद में नाव मिलने पर इस बात का पता चला. जिसके बाद इस मामले को लेकर अस्सी के घाट के तमाम नाविकों ने मोदी सरकार के इस कारनामें पर भाड़ी असंतोष जाहिर किया है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- विश्व हिन्दू परिषद ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ही खोला मोर्चा, दी यह बड़ी चेतावनी
- इन्होंने भी माना प्रधानमंत्री का लोहा, मोदी से मिलकर की उनकी सराहना
- मौर्य ने फिर किया मायावती पर बड़ा प्रहार, बसपा मुखिया ने साधी चुप्पी
- क्या आप जानते है यूपी में लॉ एंड आर्डर का मतलब क्या है?
- सहारनपुर से पीएम मोदी का भाषण लाइव
Tagged with: 11 e bote e bote distribution e bote distribution in assi ghat by pm modi old bote converted in new e bote pm modi varsnasi
Leave a reply