कल थम जायेगी लखनऊ पुलिस, सड़कों पर से गायब रहेंगी पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां


लखनऊ. प्रदेश की पुलिस व्यवस्था कल चरमरा सकती है. हो सकता है कि कल आपको सड़कों पर पुलिस की गाड़ियां न नजर आयें.

जी हाँ, ये 100% सच है क्यूंकि हमारे राज्य का पुलिस विभाग अपनी गाड़ियों में पेट्रोल डालनेवाले पेट्रोल पंपों के करोड़ों रूपये बकाया रखे हैं. इस वजह से पेट्रोल पंप ने अब पुलिस की गाड़ियों को तेल देने से मना कर दिया है.

बताया जा रहा है कि राजधानी की पुलिस का विभिन्न पेट्रोल पंपों पर करीब 2.50 करोड़ रूपये तेल का बकाया है. इस रकम को नहीं चुकाने की वजह से उन्होंने पेट्रोल देने से इनकार कर दिया है जिससे कल से शहरी पुलिस गाड़ियों के साथ SSP, DIG और IG तक की गाड़़ियों पर भी तेल का संकट मंडराने लगा है.


इतना ही नहीं लखनऊ पुलिस नगर निगम की भी कर्जदार है. पुलिस विभाग सालों से निगम का करोड़ों का टैक्स दबाकर बैठा है जिसके लिए SSP आवास समेत आधा दर्जन थानों को नोटिस भेजा गया है.

इन बकायेदारों में केवल पुलिस ही नहीं राज्य संपत्ति के करीब 76 भवन शामिल हैं.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]

Tagged with: lucknow police