अगर नहीं हैं आपके पास आधार कार्ड तो इन बड़े फायदों को जाईए भूल, आज ले लागु हुआ यह नया नियम!
— July 1, 2017नई दिल्ली: एक तरफ जहां 1 जुलाई से पुरे देश में GST लागू कर दिया गय है तो वहीं कई…
जी हाँ, ये 100% सच है क्यूंकि हमारे राज्य का पुलिस विभाग अपनी गाड़ियों में पेट्रोल डालनेवाले पेट्रोल पंपों के करोड़ों रूपये बकाया रखे हैं. इस वजह से पेट्रोल पंप ने अब पुलिस की गाड़ियों को तेल देने से मना कर दिया है.
बताया जा रहा है कि राजधानी की पुलिस का विभिन्न पेट्रोल पंपों पर करीब 2.50 करोड़ रूपये तेल का बकाया है. इस रकम को नहीं चुकाने की वजह से उन्होंने पेट्रोल देने से इनकार कर दिया है जिससे कल से शहरी पुलिस गाड़ियों के साथ SSP, DIG और IG तक की गाड़़ियों पर भी तेल का संकट मंडराने लगा है.
इन बकायेदारों में केवल पुलिस ही नहीं राज्य संपत्ति के करीब 76 भवन शामिल हैं.
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]