बड़ी खबर: प्रधानमंत्री ने जनधन खाते वालों के लिए किया बड़ा ऐलान, मिल सकता है बड़ा तोहफा
— December 3, 2016
Edited by: admin on December 3, 2016.
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा के बाद जनधन खाते वालों को एक बड़ी सलाह दी हैं. साथ ही उन्होंने एक बड़ा ऐलान भी किया हैं. उन्होंने जनधन अकाउंट वाले से पैसे नहीं निकालने की अपील की है. जिसके बाद इन खातों वालों को कोई बड़ा तोहफा भी मिल सकता है. पीएम ने कहा, “जनधन अकाउंट वाले लोग पैसे मत निकालना. अगर अकाउंट में पैसे पड़े रहे तो मैं कोई रास्ता जरुर निकालूंगा. उन्होंने ये भी कहा, “गरीबों को बैंक तक जाने का मौका नहीं मिला था. मैने कहा मैं गरीबों का बैंक में सबसे पहले खाता खुलवाऊंगा ”
उन्होंने गरीबों की तारीफ करते हुए कहा, “गरीब आदमी कालेधन का खेल नहीं चाहता है. ये देश ईमानदारी चाहता है. ईमानदारी की लड़ाई को देशवासियों को जीतना है. बैंक के बाहर वो कतार लगाए हैं जो इमानदार. बेईमान लोग गरीबों के घर पर कतार लगाएं है. गरीब बैंकों से पैसे निकाले नहीं. नोटे छप रही थी. लेकिन कहां जा रही थी. कुछ लोग तो गरीबो के जाकर पैर पकड़ते है. गरीबो की खुशामत कर रहे हैं. बेईमानी रोकने के लिए मुझे मदद चाहिए. आपकी तकलीफ मेरी तकलीफ है. तकलीफ के बाद भी बुआई में कमी नहीं आई.”
प्रधानमंत्री ने लोगों से यह भी कहा, “अमीर आप लोगों के घर के चक्कर काटेंगे. उन्हे कहो कि ज्यादा बोले तो पीएम को पत्र लिखता हूं. कभी किसी अमीर को गरीब के पैरों पर गिरे देखा था. अमीरों की बैंकों में कतार लगाने की ताकत नहीं है. हम तो फकीर आदमी फिर झोला लेकर चल पड़ेंगे.मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा. इसी फकीरी ने गरीबो के लिए लड़ने की ताकत दी. भारत की पाई-पाई पर देशवासियों का अधिकार है. देश को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा.” आपको बता दें कि प्रधानमंत्री अपने मुरादाबाद दौरे पर हैं. उक्त बातें उन्होंने यही के सभा के संबोधन में कही.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply