बड़ा खबर: टावर हलाने वाला लखपति मजदूर की कहानी ये मजदूर नही मजबूर है!


ताजा मामला फैजाबाद से है जहा सोहावल में मोबाइल टॉवर लगवाने वाली कंपनी ने एक मजदूर के खाता से लाखों का ट्रांजेकजशन किया है. दो वर्ष से भी कम के समय में मजदूर के खाता से पचास लाख रुपये से अधिक के लेनदेन का मामला सामने आया है. जिसके चलते कल मजदूर के खाते में अधिक लेनदेन होने के कारण हिरासत में लिया गया है.


फैजाबाद में सुचितागंज की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में मजदूर के खाता से लाखों का लेनदेन किया गया है. महोबा से मोबाइल टावर लगाने का काम करने वाली कंपनी के लोग इस मजदूर के खाता का उपयोग कर रहे थे. टावर लगवाने के नाम पर इस मजदूर के खाते में खेल किया गया है. कल महोबा पुलिस ने रौनाही इलाके से मजदूर को हिरासत में लिया है.

महोबा में हुई ठगी के इस मामले में रौनाही थाना क्षेत्र के खिरौनी गांव निवासी मजदूर रामसजीवन पर आरोप है कि राम सजीवन के खाते से दो वर्ष के भीतर लाखों रुपये का लेनदेन किया गया है. रुपयों के लेनदेन में महोबा जिले के कुछ शामिल हैं, जिन्होंने टावर लगाने के नाम पर मजदूर के खाते का उपयोग किया. थानाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह ने कहा कि महोबा जिले में टावर लगाने के नाम पर कुछ लोगों से ठगी की गई थी.आगे की कार्यवाई के लिए छान बिन किया जा रहा है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *