जीएसटी के इस दौर में आप भी ख़रीदे सपनों की शानदार कारें, मिल रही है 1.5 लाख तक शानदार छूट…!

न्यूज़ डेस्क: जीएसटी लागु के होने के बाद से कई वाहन बनाने वाली कंपनियों ने अपने गाड़ियों के दाम में कमी करना शुरू कर दिया है और इसी की तर्ज पर जीएसटी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए फोर्ड ने कारों के दाम 4.5 फीसदी तक कम किए हैं. फोर्ड कम्पनी ने अपने कारों की कीमत में 2,000 रुपए से लेकर 1,50,000 रूपए तक की कमी.

मुंबई में फोर्ड कारों की कीमत 28,000 रूपए से लेकर 3 लाख रूपए तक की कमी की गयी हैं. वहीं दूसरी और मुंबई में फीगो हैचबैक की कीमत में सबसे कम 28,000 तक हीं कटौती और एंडेवर की कीमत में सबसे ज्यादा तीन लाख की कटौती की गयी है. वहीं दिल्ली में फीगो के दाम 2,000 रूपए, ईकोस्पोर्ट के दाम 8,000 और 7-सीटर एंडेवर के दाम 1.5 लाख रूपए तक की दामों में कमी हुई है.

बहरहाल, कम्पनी ने फोर्ड मस्टैंग के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है. फोर्ड ने कुछ दिन पहले हीं एंडवेर के मैनुअल वेरिएंट को बंद कर दिया था. फोर्ड की पहले गाड़ियां पांच वेरिएंट में मिलती थी. लेकिन अब केवल तीन वेरिएंट में हीं उपलब्ध है. एंडेवर के 3.2 लीटर 4×4 ऑटोमैटिक टाइटेनियम वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Tagged with: andevor endeavour ford mustang

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *