इस तरह से भरे जायेंगे मुख्य आरक्षी के 5030 पद….!


न्यूज़ डेस्क: उत्तर प्रदेश की चरमराई पुलिस व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस विभाग ने निचली स्तर से शुरुआत करते हुए खाली पड़े मुख्या आरक्षी के 8601 पदों को भरने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. इसकी भरपायी सिपाहियों की पदोन्नति की प्रक्रिया से किया जाएगा न की इसके लिए कोई अलग से बहहली प्रक्रिया होगी.

इसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रोन्नति बोर्ड को दी गयी थी. बोर्ड ने इसके लिए गठित 9 समितियों गठित की थी. यही 9 समितियां ने 5030 पुलिस कर्मियों का प्रमोशन संस्तुति पुलिस महानिदेशक के पास भेज दी है. इस चयन प्रक्रिया के गत 16 और 31 मई को मध्य जोन और 35वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक की संपन हुई बैठक में फैसला लिया गया.

बैठक में कूल 5030 सिपाहियों को ही मुख्य आरक्षी बनाए के योग्य पाया गया जबकि 670 मामलो को मोहर बंद लिफाफे में रखा गया है. अब आगे देखना होगा कि इतने बहाली के बाद योगी सरकार के राज में अपराधो पर कितने लगाम लगते है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Tagged with: mukhya aarkshi sipahi uttar pradesh police