राज्यपाल राम नाईक का फैसला, इन्हें बनाया गया….!
— April 14, 2017
Edited by: admin on April 14, 2017.
उत्तर प्रदेश के नये एडवोकेट जनरल के रूप में राघवेंद्र सिंह को नियुक्ति मिली है. कहा जा रहा है कि प्रदेश में नई सरकार आने के बाद भी एडवोकेट जनरल की नियुक्ति नहीं हुई थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने चीफ सेक्रेटरी को फटकर लगाई. उसके बाद गुरुवार को गवर्नर राम नाईक द्वारा राघवेंद्र सिंह को नया एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया. जानकारी के मुताबिक इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल से मुलाकात भी की थी.
क्रिमिनल केस लड़ने वाले वकील के रूप में मशहूर राघवेन्द्र सिंह का जन्म यूपी के हरदोई में हुआ था. जो कई दिनों से लखनऊ में ही वकालत कर रहे हैं. जबकि वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के कार्यकाल के दौरान सांसद भी रहे हैं.
हालांकि अटल जी की यह सरकार मात्र 13 महीने ही टिक पाई थी. इसके साथ ही राघवेन्द्र भाजपा के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के लगातार दो बार राष्ट्रीय संयोजक भी रह चुके हैं. फिलहाल वो हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में सीनियर काउंसिल के तौर पर वकालत कर रहे हैं.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply