रिलायंस ने फिर लांच किया दो सस्ते और धमाकेदार Lyf 4G स्मार्टफोन


टेलीकम्युनिकेशन की दुनिया में क्रांति लाने वाली मल्टीनेशनल कंपनी रिलायंस ने दो और 4G स्मार्टफोन लांच करके मोबाइल मार्केटिंग में तहलका मचा दिया है. जी हाँ ये बिल्कुल सच है क्योंकि रिलायंस ने इस बार Lyf सीरीज के स्मार्टफोन Lyf Flame 7 और Lyf Wind 7 लांच किया है. जो कि एक बेहतरीन 4G स्मार्टफोन होने के बाबजूद भी काफी सस्ता है.


ग्राहकों के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि Lyf सीरीज के इन दोनों स्मार्टफोन के साथ कम्पनी एक 4G SIM कार्ड भी दे रही है. जिसके साथ रिलायंस के तरफ से अपने यूजर को फ्री अनलिमिटेड डाटा और वॉइस कॉलिंग सर्विसेज दिया जा रहा है. जहां तक इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत की बात है तो रिलायंस ने इसकी शुरूआती कीमत 3,499 रुपए तय किया है. ताकि कोई भी ग्राहक इसे आसानी से खरीद सके.

आईए जानते इन दोनों समार्ट फोन्स की फीचर्स के बारे में:

Reliance Lyf Flame 7 के फीचर्स: इसका 480×800 पिक्सेल्स 4 इंच WVGA डिस्प्ले है. जिसकी पिक्सेल डेंसिटी 218ppi है. साथ ही इस फोन में ड्रैगनट्रेल गिलास प्रोटेक्शन भी मौजूद है. जबकि 1.5 GHz क्वॉड-कोर SC9830A प्रोसेसर के साथ यह ओ.एस एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 पर काम करता है. इसके अलावा फोन में 1GB रेम के साथ 8 GB रोम, 5 MP रियर व 2 MP फ्रंट कैमरा, 1,750 mAh की बैटरी दी गई है. जो आपको बाजार में मात्र 3,499 रुपए में उपलब्ध हो जाएगा.
Flipkart पर भारी एक्सचेंज ऑफर चल रहा है.. क्लिक करें
Reliance Lyf Wind 7 के फीचर्स: इसमें 720×1280 पिक्सेल्स 5 इंच HD डिस्प्ले मौजूद है, साथ ही इसमें ड्रैगनट्रेल गिलास प्रोटेक्शन भी दिया गया है और 1.3 GHz क्वॉड-कोर क़ुअलकम स्नैपड्रैगन TM 210 MSM8909 प्रोसेसर के साथ यह ओ.एस एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 पर काम करता है. इसके अलावा फोन में 2GB रेम के व 16 GB रोम, LED फ्लैश के साथ 8MP AF रियर व 5 MP फ्रंट कैमरा, 2,250 mAh बैटरी दी गयी है. रिलायंस इस फोन की कीमत 6,999 रुपए तय की है.






इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

Tagged with: Lyf 4Gs smart phone reliance