सपा के इस विधायक ने कहा मेरी हत्या की ज़िम्मेदार होगी अखिलेश सरकार


यूपी में अवैध निर्माण में आरोपी सपा विधायक रामपाल यादव का कहना है की उनकी हत्या की साजिश रची जा रहा है. विधायक ने सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए यह कहा कि अगर उनकी हत्या होती है तो इसकी ज़िम्मेदार प्रदेश की अखिलेश सरकार होगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस बात की सुचना उन्होंने देश के राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,गवर्नर के साथ सुप्रीमकोर्ट और हाईकोर्ट को दे दी है. इन बातों को रामपाल द्वारा पत्रकारों को रविवार को बताई गई.

रामपाल ने सरकार को अपने निशाने पर लेते हुए यह कहा है कि ‘मायावती ने राजा भैय्या पर केवल पोटा लागाया था लेकिन अखिलेश यादव ने मेर ऊपर पोटा-सोंटा दोनों चलाया है’. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि सपा में मेरे ऊपर बहुत अत्यचार किया है और मेरा सबकुछ छीन लिया है. सपा के एक परिवारवादी पार्टी है जिसका सफाया करने के लिए मैं अब आन्दोलन भी करूंगा.

बता दें की रामपाल पर अवैध निर्माण और भूमि अधिग्रहण के मामले में कई मुकदमा भी चल रहा है. ये सीतापुर के बीसवां के विधायक है. कुछ दिनों पहले सीतापुर में रामपाल के एक अवैध रूप से बने होटल को सरकार के आदेश के बाद गिरा दिया गया था. विधायक ने उस दौरान पुलिस और पीएसी के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर उन्हें तमंचा दिखा कर जान से मारने की धमकी भी दी थी. जिसके बाद विधायक को सपा ने पार्टी से बाहर निकाल दिया था और उन्हें जेल में भी बंद कर दिया गया था.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]

Tagged with: akhilesh pota act raja bhaiyya samajvadi parti mla rampal yadav sitapur up