मुलायम सिंह ने दिए अपने विधायकों को कई कड़े निर्देश
— June 8, 2016
यूपी की सत्तारूढ़ पार्टी सपा की विधानमंडल दल की बैठक आज शाम 6 बजे आयोजित की जाएगी. इस बैठक में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह भी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान पार्टी द्वारा राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव के लिए रणनीति बनाने का कार्य किया जाएगा. इस वजह से ही सपा मुखिया ने अपने पार्टी के तमाम विधायको और मंत्रियों को बैठक में हर हाल में शामिल होने के कड़े निर्देश दिए हैं.
लखनऊ में आयोजित होने वाली इस बैठक में मुलायम के अलावा मुख्यमंत्री आखिलेश यादव, कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव भी मौजूद रह कर विधयाकों के साथ चुनावी रणनीतियां बनायेंगे. इस बार सपा विधानमंडल दल की बैठक के लिए एक नया रोडमैप तैयार किया गया है. जिसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि चुनाव में सपा जीत हासिल करने की एक बहुत बड़ी योजना बनाने वाली जो विरोधी पार्टीयों को मुश्किल में डाल सकती है.
इस चुनाव के संवेदनशीलता को देखते हुए मुलायम सिंह ने विधायको को कही न जाने की हिदायत दी है. उन्होंने ये भी कहा है कि 10 और 11 जून को सभी विधायको को प्रभारियो के संपर्क मे रहने होगा. इसके साथ ही उन्होंने सपा सरकार के मंत्रियों को भी विधयाकों की मोनिटरिंग करने के लिए कहा है. इस काम के लिए करीब एक दर्जन मंत्रियों के नाम को चुना गया है.
मुलायम के आदेश पर कुछ मंत्रियों को सेक्टर प्रभारी बनाया गया है. सेक्टर प्रभारी के रूप में मंत्री शिवपाल यादव, राजकिशोर सिंह, कमाल अख्तर, शाहिद मंजूर, ललई यादव, पारसनाथ यादव के साथ अवधेश प्रसाद कार्य करने वाले है. कहा जा रहा है कि सपा के सभी विधायक सेक्टर प्रभारी मंत्री ही रिपोर्ट करेंगे.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Tagged with: for present in sp met mp or mlc election orders to his all mla sp supemo mulayam singh yadav up
Leave a reply