शाह ने कहा- मोदी का पीएम होना हिंदुत्व के लिए गर्व का पल
— February 9, 2016
Edited by: sudhakar on February 9, 2016.
वृंदावन.न्यूज़डेस्क. बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बनारस में गंगा घाट पर आरती करने वाले पहले प्रधानमंत्री है. उन्होंने कहा कि मोदी ने काशी में आरती कर लाखों लोगों के मन में उम्मीद बांध दी है कि वह हमारे कल्चर को बचाएंगे. उनके विचारों से देश का विकास होगा.
शाह सोमवार को वृंदावन में मंदिर प्रियकांतजू मंदिर के इनॉगरेशन प्रोग्राम में बोल रहे थे. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक शाह ने कहा कि मोदी देश की परंपराओं और कल्चर को बचाने के लिए काम कर रहे हैं. यह सनातन धर्म और हिंदुत्व के लोगों के लिए गर्व का पल है.
उन्होंने उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि अगर यूपी में बीजेपी की सरकार बनती है तो हम अपने इस काम को जारी रखेंगे. उन्हें जितना और ज्यादा साथ मिलेगा, काम की रफ्तार भी उतनी ही तेज होगी.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]