शिवपाल ने किया बड़ा ऐलान, कहा बहुत ही जल्द नेता जी…!

file photo

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके शिवपाल यादव ने कैग घोटाले की जांच पर बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने एक बड़ा ऐलान भी किया है. शिवपाल यादव ने कहा है जब मैं अखिलेश सरकार में मंत्री था उस दौरान कोई भी घोटाला नहीं हुआ. अगर जहां तक मेरी बात है तो बसपा सरकार भी मेरे कामों का जांच करा चुकी है, जिसमें कुछ भी नहीं निकला.

शिवपाल ने कहा, “कोई घोटाला मेरे रहते नहीं हुआ है. मेरे छोड़ने के बाद हुआ हो तो मैं नहीं जानता हूँ. मेरी कार्यों की जांच बसपा की सरकार में भी हो चुकी है.” इसके साथ ही शिवपाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश पर भी निशाना साधा और कहा, ” नेताजी(मुलायम सिंह यादव) के नेतृत्व में चुनाव होता तो आज अखिलेश मुख्यमंत्री होते. अखिलेश मुलायम सिंह की बात मानते तो आज जो हुआ ऐसा नहीं होता.”

उन्होंने आगे कहा कि मुलायम सिंह के बिना सपा की कल्पना नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा, ” नेताजी के नेतृत्व के बिना न पार्टी एक होगी न परिवार.” इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, “बहुत ही जल्द नेता जी के नेतृत्व में हम बड़ा फैसला लेंगे.” इससे पहले शिवपाल ने यह कहा था, “मैं नेताजी के साथ हूँ. समाजवादी सेकुलर मोर्चा बनाने पर कायम हूँ. मोर्चा में समाजवादी विचारधारा के लोगों को जोड़ेंगे. नये दलों को भी जोड़ने का भी प्रयास होगा.”

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.



Loading...

Tagged with: cag report

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *