बिग ब्रेकिंग: लगा झटका, सीएम योगी आदित्यनाथ…!


प्रदेश विधानसभा चुनाव में नतीजा आने के बाद एकतरफा जित हासिल करने वाली पार्टी बीजेपी की मुश्किलें बढती नजर आ रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए उनके ही सहयोगी दल अब उनसे सवाल पूछ रहे है. शिवसेना ने अपने मुख्यपत्र सामना के द्वारा निशाना साधते हुए लिखा है कि जब से उतर प्रदेश में योगी राज आया है,तबसे अपराधिक बेखौफ हो गये है.

उनकी रफ्तार हाई-स्पीड हो गई है. लेख में ये भी लिखा गया है कि यूपी में हो रहे घटनाक्रम राज्य की छाती पर मूंग दल रहे है. यहा तक कि पीड़ित चीख-चीखकर योगी से सवाल कर रहे है- क्या यही है सबका साथ सबका विकास. आगे लिखा गया है कि अगर योगी राज में भी यही हालात होने थे तो अखिलेश सरकार में क्या बुरी थी. बीजेपी ने चुनव के दौरान अपराध मुक्त प्रदेश बनाने की बात कही थी.इस लेख के बाद अखिलेश सरकार के दौर की भी गुफ्तगू तेज हो गई है लोग आपस में दोनो सरकारों की तुलना कर रहे है.लेकिन दबंग इसकी पोल लगातार खोल रहे है. अब देखना होगा कि योगी सरकार के तरफ से इसपर क्या प्रतिक्रिया दिया जाता है.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *