लालू के इन बयानों के आगे फेल हैं सारे कॉमेडीयन के चुटकुले, पढ़ने के बाद आप भी हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट!


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज 69वां जन्‍मदिन हैं. जिसको को लेकर पुरे राजद परिवार में उत्साह का माहौल हैं. राजद मुखिया को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जन्मदिन की बधाई दी है. लालू प्रसाद यादव आज जन्म आज की दिन यानि 11 जून को 1948 में गोपालगंज जिले के फूलवरियां गांव में हुआ था. उन्होंने राजनीति के जीवन की शुरुआत के एक छात्र नेता के रूप में की, फिर वो जेपी आन्दोलन से जुड़े और लगातार आगे बढ़ते रहे. अपनी कुशल राजनीति और लोकप्रियता के कारण वो बिहार के मुख्यमंत्री और केंद्र में रेल मंत्री भी बने.

आई आज याद करते हैं उनके कुछ गुदगुदाने वाले बयानों को:

“जब तक समोसा में रहेगा आलू, बिहार में रहेगा लालू”

“अगर हेमा मालिनी मेरी फैन हैं तो मैं उनका एयर कंडिशनर हूँ.”

“हम इतना काम करते हैं अगर आराम नहीं करेंगे तो पगला जाएंगे”

“हमारी मां ने सिखाया हैं कि भैंस को पूंछ से नहीं बल्कि हमेशा सिंह की तरफ से पकड़ों, मैं जिन्दगी में यही सबक अपनाया है.”