अमित शाह ने इटावा रैली में अखिलेश और शिवपाल की लड़ाई पर खूब लिए मजे, पढ़ हंसी आएगी..
— October 27, 2016भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह…
उन्होंने ये भी कहा “कमी दूर करने के बजाए हम लड़ने लगे, बड़ा नहीं सोच सकता, नेता नही बन सकता, कुछ नेता सिर्फ चापलूसी करते हैं. क्या जुआरियों, शराबियों की मदद कर रहे हो?, नारेबाजी करने वालों को बाहर करेंगे. शिवपाल यादव आम जनता के नेता हैं, अंसारी का सम्मानित परिवार है. मैं अभी कमजोर नहीं हुआ, समाजवादी पार्टी टूट नहीं सकती. नारेबाजी-चापलूसी से सरकार नहीं बनती हम चापलूसों को नहीं पसंद करते हैं.”
इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश पर निशाना साधा और कहा ” ये न समझे की नौजवान मेरे साथ नही, नौजवानों को मैंने सम्मान दिया, शिवपाल के कामों को कभी नहीं भूल सकता. तुम अमर सिंह को गाली देते हो, अमर सिंह ने मेरी बहुत मदद की. अमर सिंह मेरा भाई है, अमर सिंह ने मुझे जेल जाने से बचाया, अमर न बचाता तो मुझे सजा हो जाती. कौन कहां मिला, कैसे मिला, किससे मिला बताऊं. शिवपाल और अमर के खिलाफ नहीं सुन सकता, लोहिया जी कहते थे कमजोरों को 100 खून माफ. शिवपाल मुझे कुर्सी पर बैठाता था खुद जमीन पर बैठता था, लाल टोपी से कोई समाजवादी नहीं बन जाता. मैं और शिवपाल कभी अलग नहीं हो सकते.”
Leave a reply