JIO लेकर आया है रोजाना 3GB डेटा का यह जबरदस्त प्लान, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग भी…
— October 31, 2017रिलायंस जियो इन दिनों अपने प्लान्स में नए नए बदलाव कर रहा है. इसके अंतर्गत अब एक बार फिर JIO…
उत्तर प्रदेश में इन दिनों सभी पार्टियों के बीच निकाय चुनाव को लेकर तैयारियों का दौर शुरू ही गया है. इस क्रम में जालौन की राजनीति में काफ़ी उताव-चढ़ाव देखने को मिल रहें हैं. प्राप्त जानकारी अनुसार निकाय चुनाव के पूर्व अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि सपा के सांसद रहे कद्दावर नेता घनश्याम अनुरागी ने बसपा का दामन थाम लिया है. पार्टी से निष्कासित घनश्याम अनुरागी का यह कदम समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
घनश्याम अनुरागी के राजनीति सफर की शुरुआत प्रधानी चुनाव से की. इसके बाद जिला पंचायत अध्य्क्ष और फिर सांसद का चुनाव जीतकर अनुरागी ने बुन्देलखण्ड में अपनी अलग पहचान बना ली. फ्गौर्तलब है कि अनुरागी ने 2004 में सपा के टिकट पर जालौन-गरौठा-भोगनीपुर सीट से सांसद का चुनाव लड़े मगर मामूली अन्तर से वह असफल रहे. मगर फिर बाद सपा ने दोबारा से अनुरागी पर भरोसा जताया और 2009 में इसी क्षेत्र से सांसद का टिकट दिया और अनुरागी ने जीत का परचम लहराया.
सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार आजमगढ़ में हुए रैली के दौरान बसपा सुप्रीमो ने घनश्याम अनुरागी को बसपा में शामिल कराया.
यह भी पढ़ें:
मायावती को लगा तगड़ा झटका, पूर्व विधायक समेत इतने नेता हुए बीजेपी में शामिल…
कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, कबिनेट मंत्री हुए बीजेपी में शामिल…
बसपा को फिर लगा तगड़ा झटका, इन बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ने का किया ऐलान!