इस सपा विधायक की वजह से अखिलेश सरकार की हो सकती है फजीहत
— February 11, 2016
Edited by: Anjani on February 11, 2016.
लखनऊ. समाजवादी पार्टी नेता के विधायक रविदास मेहरोत्रा आज अपनी ही सरकार के लिए परेशानी का सबब बन गए. उन्होंने मीडिया के सामने अखिलेश सरकार की पेंशन योजना की जमकर आलोचना की.
उन्होंने कहा कि ‘यूपी में एक ओर गरीब, विधवा, नेत्रहीन और मजलूमों को तीन सौ रूपए महीने की पेंशन दी जा रही है वहीँ सीएम ने आर्थिक रूप से मजबूत करोड़पति राजनेता, क्रिकेटर, सांसद और बॉलीवुड एक्टर्स को 50 हजार प्रतिमाह पेंशन देने की योजना बनायी है.’ उन्होंने साथ ही आरोप लगाया कि इस योजना से लाभ पानेवाले कुछ सांसद उत्तराखंड के भी हैं.
ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार ने कुछ दिनों पहले यश भारती सम्मान और पद्म पुरस्कार प्राप्त राज्य के कलाकारों, नेताओं, खिलाड़ियों इत्यादि को 50 हजार प्रतिमाह पेंशन देने की योजना बनायी थी. जिसके अंतर्गत ये सम्मान प्राप्त 141 लोगों में से 108 ने पेंशन के लिए अप्लाई किया.
अप्लाई करनेवालों में अभिनेता से राजनेता बने राज बब्बर और क्रिकेटर सुरेश रैना का नाम भी शामिल है. हालांकि इस पेंशन के लिए अमिताभ बच्चन, जया और अभिषेक बच्चन भी पात्र थे लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]