लो आ गई बाजार में धूम मचाने हौंडा की यह मस्त बाइक, इसकी कीमत भी है कम और माइलेज भी ज्यादा….
— June 25, 2017न्यूज़ डेस्क: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) कम्पनी ने नया टू व्हीलर व्हीकल लांच किया है. यह अब भारत…
बोर्ड ने स्कूलों में स्पेशल एजुकेटर्स न रखने के लिए अपनी नाराजगी जताई है. स्कूलों में स्पेशल एजुकेटर्स न होने की वजह से पेरेंट्स अपने बच्चों को एडमिशन दिलाने से डरते है और कुछ ऐसे भी स्कूल है जो फैसिलिटी न होने का हवाला देकर खुद को ऐसे बच्चों के एडमिशन लेने से बचते है. बोर्ड ने एफिलिएशन देने के भी नियम में स्पेशल टीचर्स रखने को कहा है. सिर्फ अब उसी स्कुल को एफिलिएशन दी आयेगी जो अपने सामान टीचर्स के अलावा स्पेशल टीचर्स भी दिखाएंगे और पहले ही एफिलिएशन पा चुके है उनको अपने स्कूल में स्पेशल टीचर्स की नियुक्ति करना होगा.
Leave a reply