इस तेज-तर्रार IPS अधिकारी को योगी ने बनाया यूपी का नया DGP, जबकि जावीद अहमद….
— April 22, 2017
Edited by: admin on April 22, 2017.
file photo
लखनऊ: अखिलेश सरकार में सूबे के महानिदेशक बनाए गये जावीद अहमद और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी के पदों पर अब दुसरे अफसरों की नियुक्ति की गई है. जनकारी के अनुसार तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी माने जाने वाले 980 कैडर के सुलखान सिंह को यूपी का नया डीजीपी बनाया गया है. जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आदित्य मिश्रा को यूपी का एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है.
बांदा के रहने वाले सुलखान ने सिविल इंजीनियरिंग और लॉ की डिग्री भी प्राप्त की है. इस्ससे पहले डीजी ट्रेनिंग के पद पर नियुक्त थे. बताया जा रहा है कि डीजी ट्रेनिंग 7 आईएएस और 12 आईपीएस में इनका भी नाम है. 2001 में लखनऊ में डीआईजी के रह चुके सुलखान करप्ट पुलिसवालो के ट्रांसफर करने के लिए जाने जाते हैं.
जहां जाविद अहमद ने यूपी के 8वें डीजीपी के रूप में 2016 में अपना पद भार संभाला था. इनका कार्यकाल 2020 तक का है. ये 15 अफसरों को सुपरसीड करके डीजीपी बने थे. इनसे पहले अरुण कुमार गुप्ता, फिर एके जैन और फिर डीजीपी जगमोहन यादव यूपी के डीजीपी रहे थे.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply