दीपिका की सगाई पर हेमा ने दी सबसे पहले बधाई
— April 28, 2016शोले की बसंती और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी द्वारा ट्विटर के माध्यम से दीपिका को एक संदेश भेजा गया. जिसमें…
अक्सर यह देखा जाता है कि चाहे गर्मी हो या फिर सर्दी अधिकांस लोग रात में जंघिया या पजामा पहन कर ही सोया करते है. इस तरह सोने से लोगों के सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है और उन्हें कई बीमारियां भी हो जाती है. ये बात बहुतों को मालूम नहीं है. इसी वजह से लोग यह बड़ी गलती कर बैठतें हैं.
हमेशा नमी बनी रहती है और इससे बैक्टीरिया पनपने का मौका मिलता है. नमी के कारण यीस्ट भी बनता है. जिसके कारण हमारे अंदर झुंझलाहट, चिढ़ और स्किन इन्फेक्शन की आशंका बनी रहती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि महिलाओं में यह समस्या और भी ज्यादा गंभीर हो जाती है. जिसका बुरा प्रभाव उनके पीरिअड्स पर पड़ने लगता है.
Leave a reply