एशिया की यह एकलौती बाईक है दुनिया की सबसे महंगी बाईक


ग्रेटर नोएडा.न्यूज़ डेस्क: बॉस हॉस कंपनी की एक ऐसी बाइक है जिसकी संख्या पुरे एशिया में एक ही है. इस बाइक में सबसे खास बात यह है कि इसका इंजन 6400 सीसी का है जिसे किसी भी कार के इंजन से बदला जा सकता है.

इस बाइक कि कीमत 1.5 करोड़ रुपए है. बॉस हॉस कंपनी का दावा है कि इस बाइक में बॉडी स्ट्रक्चर के नाम पर सिर्फ चेसिस है. इसे अपनी जरूरतों को ध्यान में रख कर बनाया गया है. सिर्फ कीमत और इंजन ही नही एक और वजह से इस बाईक को खास कहा जा सकता है. वह है इसका वजन जो 1 टन के आसपास है.

वैसे इस बाईक का मालिकाना हक कम्पनी के पास ही है. यह बाइक ऑटो एक्सपो में सिर्फ प्रदर्शनी के लिए ही आई है. इसे रेस में नही उतरा जा रहा है क्योंकि अगर यह बाइक रेस के लिए उतारी जाएगी तो कोई भी रेस बेमानी होगी.

राइडर्ज कंपनी के सह-संस्थापक दिनेश ने बताया कि उनकी कंपनी ज्यादा से ज्यादा बाइक बेचकर अपनी मार्केट नहीं बढ़ाना चाहती है. बल्कि उनकी कोशिश है, एक्सक्लूसिव बने रहना चाहिए. उन्होंने इस बाइक की 8 या 10 यूनिट ही बाजार में उतारी है और एशिया की इकलौती बाइक उनके पास है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]

Tagged with: bike bike company boss hoss company