बीएचयू में दो गुटों के बीच हुई झड़प, पुलिस ने कई छात्रों को किया गिरफ्तार


लखनऊ.न्यूज़डेस्क. बीएचयू में जेएनयू प्रकरण के समर्थक और विरोधी छात्रों में जमकर हाथापाई होने की खबर हैं. यह भिडंत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का पुतला फूंकने को लेकर हुई है. इस मामले में कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया हैं.

जानकारी के मुताबिक आईसा कार्यकर्ता सुबह से ही जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष के समर्थन में धरना दे रहे थे. उनका यह कार्यक्रम पूर्व घोषित था. दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंचे और उनसे उलझ गए.

थोड़ी देर बाद दोनों गुटों के बीच पहले तो नोकझोक हुई और उसके बाद हाथपाई शुरू हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कई छात्रों को गिरफ्तार भी किया हैं.

गौरतलब है कि 22 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी का दौरा करेंगे. पुलिस ने प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा कड़ी की हुई है. इस बीच छात्र गुटों में झड़प की घटनाएं पुलिस की मुश्किलें बढा रही है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]

Tagged with: BHU narendra modi in uttar pradesh