सरकार ने जारी की चेतावनी UC News सहित ये 42 चीनी ऐप्स चुरा रही है आपकी पर्सनल डेटा…
— December 2, 2017कुछ समय पहले ही भारत सरकार ने कुछ ऐसे एप्स की लिस्ट जारी किया है जो हमारी पर्सनल डेटा को…
न्यूज़ डेस्क: उत्तर प्रदेश कि सरकार ने पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों की सामूहिक शादी सरकार करवाएगी. यह बात पार्टी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है. उहोने बताया कि शादी के वक़्त सरकार बेटियों को 55 हजार रूपये का चेक भी देगी. इस योजना कि पहल 9 दिसम्बर को इलाहाबाद से कि जाएगी.
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य होटल के उद्घाटन के लिए पूर्वांचल आए थे जहाँ उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान सूबे के सरकार कि योजनाओं के बारे में बात की. उन्होंने यह बात भी कही कि गरीब मजदूरों की शिक्षा तथा स्वास्थ्य के लिए सरकार कई योजनाए चला रही है. आगामी 9 दिसम्बर को सामूहिक शादी में सभी लड़कियों को 55 हजार रूपए का चेक दिया जाएगा.
प्रदेश में पहले मजदूरों के पंजीकरण में 50 रूपए लगते थे और मजदूरों को यह पंजीकरण हर साल करवाना पड़ता था, पर अब सरकार ने पंजीकरण कि अवधि एक साल कि जगह तीन साल कर दी है. सरकार ने पंजीकरण कि राशि 40 रूपए कर दी है.
यह भी पढ़ें:
योगी ने शशि कपूर के निधन पर कही यह बड़ी बात …
बसपा प्रत्याशी अभिलाषा मिश्रा ने खाई जहर
योगी के चुनौती को मायावती ने किया स्वीकार, चैलेंज देते हुए कहा …
Leave a reply