पीएम ने दिया लोगों अब ये तोहफा घर बैठे कर सकेंगे ….

अब आपको सरकारी बाबुओं की दर-दर ठोकर खाने की जरुरत नहीं. माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने डिजिटल भारत के मुहीम को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में हुए नोटबंदी के तत्पश्चात भीम UPI मोबाइल एप को लॉन्च करते हुए ये सन्देश दिया था की ये यह एक कैशलेस Transaction में भारत को एक नई दिशा देगी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में पहली बार आयोजित हो रहे साइबर स्पेस पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आज उद्घाटन किया. साथ-साथ पीएम ने ई-गर्वेंनेंस मोबाइल ऐप ‘उमंग’ को भी लॉन्च किया है.जिसके जरिए इसके जरिए एक ही जगह 200 से ज्यादा सरकारी सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा.

ये ‘उमंग’ क्या है?

इस एप ‘उमंग’(यूनाफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस) के जरिए पासपोर्ट, पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे.इसके साथ-साथ लोग EPF समेत अन्य सरकारी सेवाओं व अन्य सुविधाओं का लाभ भी उठा सकेंगे.भारत के ऐरो सिटी में होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन में 10,000 विदेशी विशेषज्ञ, अधिकारी व मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हो रहे हैं. इस एप के जरिए सरकारी सुविधाओं के लिए अलग-अलग एप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पहले यह एप प्ले स्टोर में बीटा वर्जन के रूप में उपलब्ध था जिसे अब सार्वजनिक किया जायेगा.



इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

« Previous Article हेमामालिनी मुर्दाबाद से गूँज उठा उत्तरप्रदेश का यह शहर...

Next Article » शिवसेना का बीजेपी को लेकर बड़ा हमला कहा फिर होगा यहाँ डर्टी...

Tagged with: umang app

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *