10 शब्द केवल Google कर्मचारी समझते हैं लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी समझ सकेंगे…
— November 26, 2017इंटरनेट का नाम आते ही दिमाग में सबसे पहला शब्द क्या आता है:- आप अपना कमेंट करके जरुर बताये लेकिन…
अब आपको सरकारी बाबुओं की दर-दर ठोकर खाने की जरुरत नहीं. माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने डिजिटल भारत के मुहीम को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में हुए नोटबंदी के तत्पश्चात भीम UPI मोबाइल एप को लॉन्च करते हुए ये सन्देश दिया था की ये यह एक कैशलेस Transaction में भारत को एक नई दिशा देगी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में पहली बार आयोजित हो रहे साइबर स्पेस पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आज उद्घाटन किया. साथ-साथ पीएम ने ई-गर्वेंनेंस मोबाइल ऐप ‘उमंग’ को भी लॉन्च किया है.जिसके जरिए इसके जरिए एक ही जगह 200 से ज्यादा सरकारी सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा.
ये ‘उमंग’ क्या है?
इस एप ‘उमंग’(यूनाफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस) के जरिए पासपोर्ट, पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे.इसके साथ-साथ लोग EPF समेत अन्य सरकारी सेवाओं व अन्य सुविधाओं का लाभ भी उठा सकेंगे.भारत के ऐरो सिटी में होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन में 10,000 विदेशी विशेषज्ञ, अधिकारी व मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हो रहे हैं. इस एप के जरिए सरकारी सुविधाओं के लिए अलग-अलग एप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पहले यह एप प्ले स्टोर में बीटा वर्जन के रूप में उपलब्ध था जिसे अब सार्वजनिक किया जायेगा.
Digital technology has emerged as a great enabler, it paves way for efficient service delivery & governance: PM Modi at 5th Global Conference on Cyberspace pic.twitter.com/RY7Nudo2Yk
— ANI (@ANI) November 23, 2017
Technology breaks barriers, it validates the Indian philosophy of Vasudhaiva Kutumbakam, world is one family: PM Modi at 5th Global Conference on Cyberspace pic.twitter.com/k6jkqhMRBt
— ANI (@ANI) November 23, 2017
Leave a reply