इन कॉलेज प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी अखिलेश सरकार!
— September 4, 2016
Edited by: admin on September 4, 2016.
उत्तर प्रदेश की अखिलेश सकरार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि प्रदेश के जितने भी प्राइवेट मेडिकल व डेंटल कॉलेजों निर्धारित फीस से अधिक फीस बसूलने का काम कर रहें हैं उन सब पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए सकरार ने सभी प्राइवेट मेडिकल व डेंटल कॉलेजों के प्रबंधन को अधिक फीस नहीं बसूलने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही जिन मेडिकल कॉलेज से कैपिटेशन शुल्क वसूली की शिकायत मिलेगी तो उस कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ भी आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.
इतना ही सरकारी फीस के तहत एडमिशन देने से मना करने वाले कॉलेज के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा. इसके अलावा अल्पसंख्यक निजी संस्थानों की सभी सीटों के फीस का निर्धारण राज्य सरकार नहीं करेगी, बल्कि यह काम अल्पसंख्यक संस्था द्वारा खुद से किया जाएगा. हालांकि फीस का निर्धारण सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी सिद्धांतों के आधार पर ही होगा. इस बात की पुष्टि राज्य सरकार के प्रवक्ता द्वारा की गया है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.