बारिश की मार झेल रहे यूपीवासियों के लिए एक और बूरी खबर, महंगा हो गया यह आम सफर


बारिश की मार झेल रहे यूपीवासियों को राज्य सरकार ने एक और बड़ा झटका दिया है. बता दें कि सोमवार आधीरात से यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों का किराया महंगा कर दिया गया है. जिसके तहत अब से सामान्य बसों का किराया 5 पैसे प्रति किमी और वॉल्वो बसों का किराया 13 पैसे प्रति किमी बढ़ाया गया है. इसलिए आज से साधारण बस से 100 किमी की यात्रा के लिए पांच रुपये और वॉल्वो बस से 100 किमी के लिए 13 रुपये ज्यादा चार्ज किये जाएंगे. जिसका सीधा असर यात्रियों की जेबों पर पड़ेगा.


इसके अलावा जनरथ का भी किराया 17 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया गया है. बताया जा रहा है कि राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) से बस किराए में बढोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद यह नया किराया सोमवार को रात 12 बजे से लागू कर दिया है. यूपी के राज्य सड़क परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक एचएस गाबा ने एसटीए की अधिसूचना के बाद यह आदेश जारी किया है. इसके साथ ही परिक्षेत्र प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह ने यह बताया है कि नया किराया इलेक्ट्रानिक्स टिकट मशीन में फीड कर दिया गया है. अब से इसीकी के आधार पर यात्रियों से किराया चार्ज किया जाएगा.

यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों की पुरानी और नई किरायों की सूची इस प्रकार है:

राजधानी से गंतव्य स्थल और पूर्व व नया किराया

लखनऊ से दिल्ली- 481रू(पहले)- 507रू(अब)

लखनऊ से गोरखपुर- 272रू – 287रू

लखनऊ से बरेली- 233रू – 246रू

लखनऊ से कानपुर- 88रू – 93रू

लखनऊ से बहराइच- 116रू – 123रू

लखनऊ से गोंडा- 109रू – 115रू

लखनऊ से हरदोई- 100रू – 105रू

लखनऊ से सीतापुर- 85रू – 91रू

लखनऊ से फैजाबाद- 132रू -139रू


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

Tagged with: 13 rupees 17 paise 507 rupees fare increases up road ways

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *