यूपी के युवाओं का सरकारी नौकरी करने का सपना होगा पूरा, हाईकोर्ट में निकली हजारों पदों पर भर्ती
— June 13, 2017
          
          
            
              Edited by: admin on June 13, 2017.
             
            
            
            
            
               
              
            
            नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लिए युवाओं का सरकारी ई नौकरी करने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. बताया जा रहा रहा हाईकोर्ट में हजारों पदों पर बम्पर बहाली निकली है. जानकारी के अनुसार इलाहाबाद उच्च न्यायालय में कुल 1955 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन पदों के लिए आवदेन की अंतिम तिथि 3 जुलाई तय की गई है.
            
               
              
            
            न्यायालय में ये बहाली पर्सनल असिस्टेंट, क्लर्क, चपरासी और आईटी सपोर्टिंग स्टाफ के पद पर होगी. सबो की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार होगी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 12 जून 2017 से शूर हो गई है जो 3 जुलाई 2017 तक जारी रहेगी.
            
            इससे संबंधीत भी अन्य जानकारी इस लेकिन http://www.allahabadhighcourt.in/event/event_2610_12-06-2017.html लिंक कर लिया जा सकता है. जबकि फ्रॉम भरने के लिए इस लिंक पर http://www.allahabadhighcourt.in/calendar/itemWiseList.jsp?group=7 कर सकते हैं.
            
               
              
            
            इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.