विद्या बालन ने सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान खड़े होकर गाने को लेकर दिया बड़ा बयान…

मशहुर अभिनेत्री विद्या बालन का इन दिनों सिनेमा हॉल में फिल्म से पहले चलने वाले राष्ट्रगान की बहस पर नया बयान सामने आया है. हाल ही में उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा है कि देशभक्ति थोपी नहीं जा सकती.

एक कार्यक्रम के दौरान विद्या ने बताया, ‘मुझे नहीं लगता कि फिल्मों से पहले राष्ट्रगान बजाया जाना चाहिए. आप स्कूल में नहीं हैं, जहां आप दिन की शुरूआत राष्ट्रगान से करते हैं.’

साथ ही उन्होंने कहा, ‘इसलिए मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि राष्ट्रगान वहां नहीं बजाना चाहिए. आप देशभक्ति किसी पर थोप नहीं सकते. अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें अपने देश से प्यार है और इसकी रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं’.

उन्होंने आगे कहा, जब मैं राष्ट्रगान सुनती हूं, मैं कहीं भी रहूं, खड़ी हो जाती हूं.

बता दें कि फिलहाल विद्या बालन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ में बिजी हैं. ये फिल्म 17 नवंबर को पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म में विद्या आर जे की भूमिका में नजर आने वाली हैं.


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

यह भी पढ़ें:

राज्य निर्वाचन आयोग का चुनाव खर्च को लेकर बड़ा फ़ैसला, डेढ़ से चार गुना…

प्रियांक शर्मा, सपना चौधरी और कलर्स चैनेल के खिलाफ FIR! मामला अर्शी से जुड़ा हुआ है..

100 % कैशबैक के साथ अब यह कम्पनी लेकर आई है बेहतरीन ऑफर, स्ट्रोंग नेटवर्क के साथ मिलेगा पूरा लाभ

Tagged with: Vidya Balan

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *