विश्व हिन्दू परिषद ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ही खोला मोर्चा, दी यह बड़ी चेतावनी
— July 3, 2016
विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेन्द्र जैन ने यह चेतावनी दी है कि उनके संगठन के सदस्य भारत के किसी भी राज्य में इस्लामिक बैंक की कोई भी शाखा किसी भी कीमत पर खुलने नहीं देंगे. उनके मुताबिक यह यह बैंक संविधान विरोधी और इस्लाम समर्थित है. बता दें कि सऊदी अरब के पहले इस्लामिक बैंक को गुजरात में खोलने के प्रस्ताव के लेकर विहिप ने अभी से ही विवाद खड़ा करना शुरू कर दिया है. जिसके कारण केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के लिए के अभी से ही मुश्किलें पैदा होना शुरू हो गया है.
सुरेन्द्र जैन ने ये बातें रोहतक में अपने एक परिचित के यहां ठहरने के दौरान पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि भले ही हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने जेद्दाह (सउदी अरब) के इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक की शाखा गुजरात में खुलने को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर कर दिया है लेकिन इसके बाबजूद भी वो देश की किसी भी कोने में इस बैंक को खुलने नहीं देंगे. चाहे इसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े.
इसके अलावा विहिप के संयुक्त महामंत्री का यह भी कहना है कि विश्व में जहां कहीं भी इस्लामिक बैंक को खोला गया है, वहां प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आतंकवादी संगठनों को बढ़ावा दिय गया है. सुरेन्द्र जैन ने यह भी बताया कि आतंकवादियों से जुड़े इस बैंक को पहले केरल में खोलने की बात की जा रही थी लेकिन कुछ कारण से यह बैंक अब वहां नहीं खुलेगा. जबकि अब इस बैंक को हम गुजरात में भी नहीं खोलने देंगे.
फ्लिपकार्ट पर आज और कल चल रहा है बम्फर ऑफर, उठाये फायदा Flipkart
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply