बिग ब्रेकिंग: लगभग 4000 चयनीत दरोगाओं पर आया संकट, क्या योगी सरकार दे पायेगी….!

file photo


प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद खास तौर पर बेरोजगार युवाओं में उत्साह जगा कि नई सरकार में नौकरी मिलेगी. लेकिन हाल ये है कि नौकरी की बात तो दूर 2011 दरोगा भर्ती के लगभग 4000 ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके चयनीत दारोगाओ को योगी सरकार नियुक्ति नही दे पा रही है. जिसे लेकर ये सभी चयनीत दरोगा 4 दिनों से लखनऊ में धरना दे रहे है.

उनका कहना है कि जब आज वो अपनी बात रखने विधानसभा गये तो वहा से पुलिस बल के द्वारा भगा दिया गया. इस धरने में शामिल लोगो का कहना है कि नियुक्ति नही होने के कारण हमारे साथ साथ हमारे परिवार पर भी संकट आ गया है. बच्चों को फी की वजह से स्कूल नही भेज पा रहे है. ये सभी लोग आज चयनीत हो के भी बेरोजगारी का आलम झेल रहे है.ऐसे में सवाल उठने लगा है कि जब चयनीत लोगो को नियुक्ति नही मिल पा रही है तो नई बहाली का उम्मीद कैसे किया जाय? अब देखना होगा कि योगी सरकार इन सभी युवाओं को नियुक्त कर पाती है कि नही.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *