बागपत के इन धुरंधर निशानेबाजों को सेना से मिला डायरेक्ट भर्ती ऑफर



जिस भारतीय सेना में नौकरी करने के लिए देश के लाखों युवा तरसते हैं. तो वहीं भारतीय सेना ने खुद ही यूपी के बागपत जिलें के 25 धुरंधर निशानेबाजों को डायरेक्ट भर्ती का प्रस्ताव भेजकर उन्हें सेना से जुड़ने का सुनहरा मौका दिया है. जानकारों के मुताबिक सेना द्वारा चयनित
25 नेशनल लेवल के निशानेबाजों को भर्ती ट्रायल के लिए इंदौर के मऊ में बुलाया गया है.

कहा जा रहा है की ये निशानेबाज अगर ट्रायल में पास हो जाते हैं उन्हें इसके बाद सीधे भारतीय सेना म शामिल कर लिया जाएगा. आपको बता दें भारतीय सेना इन निशानेबाजों में महिला को क्लर्क के पद पर और पुरष शूटर्स को सिपाही के पद पर नौकरी देगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निशानेबाजों को फाईनल ट्रायल के लिए बुलाने के लिए मिलिट्री हेडक्वार्टर यूनिट इंचार्ज ललित शर्मा ने जोहड़ी शूटिंग रेंज के सस्थापक राजपाल को पत्र लिखा था.

ऐसा कहा जाता हैं कि सैकड़ों नेशनल लेवल के निशानेबाज बिनोली थाना के जोहड़ी गांव स्थित बीपी सिंहल शूटिंग रेज ने निकले हैं. इस शूटिंग रेंज की जानकारी मिलने के बाद सेना के अधिकारियों ने यहां आकर निशानेबाजों की प्रतिभा को परखा और उनमें से 25 को सेना से जुड़ने का मौका दिया.


रिलेटेड न्यूज़:

  • भारतीय जवानों के सामने नहीं टिक सके चीनी सैनिक..
  • तौकीर रजा ने हिंदु महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान, कहा, ‘उनके बच्चे को नही पता कि उनका बाप…
  • चुनाव आते ही वरुण गाँधी को आई अपने संसदीय क्षेत्र की याद, एकाएक दे दिए कई तोहफे

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: 25 shooters of bagpat indian army

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *