Breaking News
May 11, 2016 - यूपी में बीएसपी के इस बड़े नेता पर भी लगा हत्या का आरोप
May 11, 2016 - इस युवक ने तोड़ी मर्यादा, फेसबुक पर मुलायम और आखिलेश के ऊपर की यह अश्लील टिप्पणी
May 11, 2016 - यूपी के इस शहर में बनेगा देश का पहला साईकिल हाईवे, सीएम ने दी कई बड़े प्रोजेक्टों को हरी झंडी
May 11, 2016 - लखनऊ के सिक्योरिटी गार्ड के बेटे ने उंचा किया अपने पिता का नाम, बना आईपीएस अधिकारी
May 11, 2016 - यूपी में रद्द होने वाली है यह सबसे बड़ी परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने लिया फैसला

इस रूट से नहीं चलेंगी बहुत सारी ट्रेने, कई गाड़ियां हो गई है रद्द


ट्रेन नंबर 14206 जो कि फ़ैजाबाद पद्मावत एक्सप्रेस के नाम से चलती है. रविवार को रात्रि 9.20 बजे हापुर जिलें के पास इस गाड़ी के कई बोगियां पटरी से निचे उतर गई थी. जिसमें करीब 100 से ज्यादा लोगो की घायल होने की पुष्टि रेल प्रशासन द्वारा किया गया है. सभी घायलों का इलाज मेरठ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.


आपको बता दें की अभी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को हटाए जाने का काम चल रहा है. इसलिए रेल प्रशासन के निर्देश से इस रूट की 32 ट्रेने अपना रूट बदल कर दुसरे रूट से जाएंगी. साथ ही इस हादसे के कारण आठ और ट्रेनों को केंसिल भी कर दिया गया है. इसके आलावा सभी यात्री विशेष जानकारी रेलवे द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके प्राप्त कर सकतें है.

ये हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार है:

दिल्ली हेल्पलाइन नम्बर-7753377480,
लखनऊ हेल्पलाइन नम्बर-05222237677
फैजाबाद हेल्पलाइन नम्बर-052782226003
हापुड़ हेल्पलाइन नम्बर-03362222


इसके अलावा रद्द होने वालीं गाड़ियों के नाम इस प्रकार है:

(1) बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द(14315)
(2) सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर रद्द(54075)
(3) दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर रद्द(54076)
(4) दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर रद्द(54308)
(5) मुरादाबाद-दिल्ली पैसेंजर रद्द(54307)
(6) मुरादाबाद-आनंद विहार मेमो रद्द(64553)
(7) मुरादाबाद दिल्ली पैसेंजर रद्द(54055)
(8) दिल्ली मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन रद्द(54056)


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

रिलेटेड न्यूज़:


Tagged with: 8 cancel divert route of 32 trains faijabad padmabt express railway helpline no train no. 14206

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *