इस रूट से नहीं चलेंगी बहुत सारी ट्रेने, कई गाड़ियां हो गई है रद्द
— May 2, 2016
ट्रेन नंबर 14206 जो कि फ़ैजाबाद पद्मावत एक्सप्रेस के नाम से चलती है. रविवार को रात्रि 9.20 बजे हापुर जिलें के पास इस गाड़ी के कई बोगियां पटरी से निचे उतर गई थी. जिसमें करीब 100 से ज्यादा लोगो की घायल होने की पुष्टि रेल प्रशासन द्वारा किया गया है. सभी घायलों का इलाज मेरठ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
आपको बता दें की अभी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को हटाए जाने का काम चल रहा है. इसलिए रेल प्रशासन के निर्देश से इस रूट की 32 ट्रेने अपना रूट बदल कर दुसरे रूट से जाएंगी. साथ ही इस हादसे के कारण आठ और ट्रेनों को केंसिल भी कर दिया गया है. इसके आलावा सभी यात्री विशेष जानकारी रेलवे द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके प्राप्त कर सकतें है.
ये हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार है:
दिल्ली हेल्पलाइन नम्बर-7753377480,
लखनऊ हेल्पलाइन नम्बर-05222237677
फैजाबाद हेल्पलाइन नम्बर-052782226003
हापुड़ हेल्पलाइन नम्बर-03362222
इसके अलावा रद्द होने वालीं गाड़ियों के नाम इस प्रकार है:
(1) बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द(14315)
(2) सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर रद्द(54075)
(3) दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर रद्द(54076)
(4) दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर रद्द(54308)
(5) मुरादाबाद-दिल्ली पैसेंजर रद्द(54307)
(6) मुरादाबाद-आनंद विहार मेमो रद्द(64553)
(7) मुरादाबाद दिल्ली पैसेंजर रद्द(54055)
(8) दिल्ली मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन रद्द(54056)
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- यूपी में हुआ बड़ा रेल हादसा, लोगों के बिच मची है भयंकर अफरा तफरी
- यूपी में बीएसपी के इस बड़े नेता पर भी लगा हत्या का आरोप
- इस युवक ने तोड़ी मर्यादा, फेसबुक पर मुलायम और आखिलेश के ऊपर की यह अश्लील टिप्पणी
- यूपी के इस शहर में बनेगा देश का पहला साईकिल हाईवे, सीएम ने दी कई बड़े प्रोजेक्टों को हरी झंडी
- लखनऊ के सिक्योरिटी गार्ड के बेटे ने उंचा किया अपने पिता का नाम, बना आईपीएस अधिकारी
Leave a reply