क्राइम पर खुली योगी सरकार की पोल, महज़ 60 दिनों में हुई 803 रेप और 729 हत्याएं

यूँ तो योगी सरकार अपने कार्यकाल को लेकर खुद में प्रसंशा करती है मगर क्राइम पर योगी सरकार की जब पोल खुली तो सब धरी की धरी रह गई. मिली जानकारी के अनुसार यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के शुरुआती करीब दो महीनों में राज्य में बलात्कार की 803 और हत्या की 729 घटनाएं हुई. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रश्नकाल के दौरान सदन में कहा, ‘‘इस साल 15 मार्च से नौ मई के बीच प्रदेश में हत्या की 729, रेप की 803, लूट की 799, अपहरण की 2682 और डकैती की 60 वारदाते हुईं.’’

इस मामले में एसपी सदस्य शैलेन्द्र यादव ललई ने यह मुद्दा उठाया था और सरकार से एक निश्चित अवधि के दौरान हुई आपराधिक वारदात और उन्हें रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानना चाहा था. सुरेश खन्ना ने कहा कि हत्या के 67.16 प्रतिशत मामलों में कार्रवाई की गई है, वहीं बलात्कार के मामलों में यह आंकड़ा 71.12 फीसदी, अपहरण के मामलों में 52.23 फीसदी, डकैती के मामलों में 67.05 फीसद और लूट के मामलों में 81.88 फीसदी है. उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा इन मामलों में से तीन के अभियुक्तों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का पालन किया गया है. गैंगस्टर एक्ट के मामलों में 126 और गुंडा एक्ट के मामलों में 131 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.’’

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.



Loading...

Tagged with: crime hindi news murder yogi report

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *