बिना आधार कार्ड ने अब कोई नहीं करा सकेगा यह दो जरुरी काम, केंद्र सरकार के बड़ा फैसला!
— June 16, 2017
Edited by: admin on June 16, 2017.
केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसके बाद अब से बिना आधार कार्ड के इन दो बड़े कामों को कोई नहीं कर सकेगा. पीटीआई की जानकारी के अनुसार बैंक का खाता अब बिना आधार कार्ड के नहीं खोला जा सकेगा. जबकि पचास हजार रुपए या उससे ज्यादा के लेन देन मे भी आधार कार्ड जरूरी होगा.
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के इस निर्देश के बाद सभी खाता धारकों को अपने अपने बैंको में 31 दिसंबर 2017 तक आधार जमा करवाना होगा. जानकारी के अनुसार खाताधारक यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उनका अकाउंट बंद भी हो सकता है.
इस संबंध में केंद्रीय संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद द्वारा सोमवार को दिए अपने जानकारी में यह कहा गया, ‘देश में 100 करोड़ से अधिक निवासी आधार के तहत पंजीकृत हैं. आधार बिना बिचौलिए के गरीबों तक पहुंचने का एक जरिया है.’ उन्होंने आगे यह कहा, ‘हर रोज 5-7 लाख से अधिक लोग आधार में पंजीकरण कराते हैं. यह अब दुनिया में सबसे बड़ा ऑनलाइन डिजिटल पहचान का मंच बन चुका है.”
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
साभार: जनसत्ता
Leave a reply