सपा की रजत जयंती पूरी होते ही राम गोपाल ने तोड़ी चुप्पी, इन्हें कहा पीटने वाले…
— November 6, 2016समाजवादी पार्टी से बर्खास्त हुए राज्यसभा सांसद और पार्टी के पूर्व महासचिव राम गोपाल ने कहा है कि उनकी स्थिति…
समाजवादी पार्टी के तरह बहुजन समाजवादी पार्टी का मुस्लिम वोट बैंक भी काफी बड़ा है. सपा में जहां मुलायम सिंह और कैबिनेट मंत्री आजम खां के वजह से मुस्लिम वोटर अधिक आते हैं. तो वहीँ बसपा में के ऐसा बड़ा नेता हैं जो सालों से पार्टी के मुस्लिम वोटरों को एकत्रित करने के पुरजोर कोशिश करते रहता हैं. बसपा के यह बड़ा मुस्लिम नेता अफजल सिद्दीकी के नाम से जाना जाता हैं. जो पश्चिमी यूपी के मुस्लिम वोटरों पर अपना जादू चलाने में रात दिन लगा हुआ है. 28 वर्ष का युवा नेता अफजल चार सालों से बसपा का मुस्लिम पक्ष मजबूत करने में लगा हुआ है.
आपको बता दें कि अफजल ने नोएडा से लॉ की पढ़ाई की हैं. साथ ही मायावती ने उन्हें मुस्लिमों को बसपा से जोड़ने के लिए इस कैंपेन का मुखिया बनाया हैं. बताया जाता है कि 6 मंडलों में कुल 140 विधानसभा सीटें हैं. जिनमें से वेस्ट यूपी कई सीटों पर अफजल के मुस्लिम वोट बैंक 70 फीसदी तक हैं. इसके आलवा एक अहम बात यह भी है कि यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा ने 125 मुस्लिम उम्मीदवरों को खड़ा किया हैं. जिनमे से आधे कैंडिडेट वेस्ट यूपी के ही हैं.
–
Leave a reply